India Vs ENGLAND Test – Rohit Sharma ने कर दिखाया ये कमाल। छोड़ दिया सौरव गांगुली को भी पीछे और एंटर होगये सचिन – विराट क्लब में

उनको क्या बोले वह तो स्टोव में कोयला …’ हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने क्या कहा राहुल गाँधी को

हाल हे में हरियाणा के मुख्यमंत्री अनिल विज राहुल गाँधी के तरफ कटाक्ष करते हुए ने कहा ” राम लहर

Read More »

India Vs ENGLAND Test – Rohit Sharma ने कर दिखाया ये कमाल। छोड़ दिया सौरव गांगुली को भी पीछे और एंटर होगये सचिन – विराट क्लब में

IND vs ENG के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बोव्लेर्स ने दिखाया कमाल का प्रदर्शन। 3-3 विकेट लेकर

Read More »

IND vs ENG के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बोव्लेर्स ने दिखाया कमाल का प्रदर्शन। 3-3 विकेट लेकर अश्विन जडेजा ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों के जमकर धुनाई करी | आखिरी दिन में 246 रन बनाकर इंग्लैंड टीम ऑल आउट हो गयी। वहीँ भारत के तरफ से ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल का बोलबाला रहा। अपनी इस पारी में वह 76 रन बना पाए वही हमारे Captain Cool रोहित शर्मा सिर्फ 24 रन हे बना पाए। लेकिन इस छोटी सी पारी में उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया और विराट-सचिन के बराबरी कर्ली।

 

Rohit Sharma ने छोटी-सी पारी खेलकर किया बड़ा कारनामाअसल में सौरभ गांगुली का नाम्न इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत क लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनके नाम 485 पारियां और 14833 रन है |  वही रोहित शर्मा ने अपनी इस छोटी स पारी में 14 रन बनाकर उन्हे पीछे छोड़ दिए और सचिन-विराट के बराबरी में पहुँच गए

भारत के लिए इंटरनेशनल मैचेस में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं , उनके बल्ले से अभी तक 34357 रन निकले हैं। वहीँ दुसरे नंबर पर विराट कोहली के नाम हैं जिन्होंने अभी तक 26733 रन बनाये हैं और तीसरे नुमैर पर राहुल द्रविड़ का नाम हैं जिन्होंने अभी तक 599 पारिया खेली हैं और 24063 रन बनाये हैं जिसमे 48 शतक शामिल हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top